फरीदाबाद: YMCA यूनिवर्सिटी के 6 विद्यार्थियों का आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैम्पियनशिप 2019 - 20 के लिए चयन हुआ है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई स्थित सत्यभामा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में आगामी 8-13 जनवरी 2020 को आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे चैम्पियनशिप 2019 - 20 का आयोजन हुआ है. यह प्रतिक्रिया डॉ MGR इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
YMCA के निम्नलिखत विद्यार्थियों का प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है -
- संदीप कुमार (50 KG वेट)
- मंजोत (55 KG वेट)
- मनोज कुमार (60 KG वेट)
- अंश (67 KG वेट)
- पवन जोशी (75 KG वेट)
- रितिका (45 KG वेट महिला)
Awsm
ReplyDelete