Followers

राष्ट्र रक्षा मंच की सबसे अपील, 29 दिसंबर, सुबह 10 बजे BK चौक पहुंचकर करें CAA को समर्थन

rashtra-raksha-manch-rally-rupport-caa-at-bk-chowk-faridabad-29-december

फरीदाबाद: नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग भ्रमित होकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं तो अब इसके समर्थन में भी लोग सड़क पर उतरने लगे हैं. फरीदाबाद में राष्ट्र रक्षा मंच 29 दिसंबर को एक विशाल जुलूस निकालकर जनता को नागरिकता संसोधन कानून के प्रति जागरूक करेगा, इस आयोजन में हजारों लोग शामिल होकर समाज में भाई-चारे का सन्देश देंगे और मुस्लिम में पैदा किये जा रहे डर को दूर करेंगे।

आपको बता दें कि रविवार 29 दिसम्बर सुबह 10 बजे बीके चौक पर CAA के समर्थन में राष्ट्र रक्षा मंच की तरफ से रैली आयोजित की जाएगी और हजारों लोग पैदल मार्च में शामिल होंगे।

राष्ट्र रक्षा मंच की तरफ से फरीदाबाद की समस्त जनता को न्योता भेजा गया है

नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद से देश के हालात आप देख ही रहे होंगे। नागरिकता संशोधन कानून पड़ोस के तीन देशों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यक समाज (हिन्दू जैन सिख ईसाई बौद्ध) जो 31 दिसम्बर 2014 तक भारत आ चुके है उन्हें नागरिकता प्रदान करता है। 

हालांकि इससे किसी भारतीय हिन्दू या मुसलमान की नागरिकता को कोई खतरा नही तब भी जनता से नकारे जा चुके विपक्षियों के बहकावे में आकर मुस्लिम समाज ने पूरे देश में हिंसक प्रदर्शन,आगजनी कर देश को बंधक बनाने का कुत्सित प्रयास किया है। हिंदुओं की कब्र खुदेगी, हिंदुओं से आजादी जैसे नारे लगाए गए, देश को विदेशों तक बदनाम करने की कोशिश की गई।

ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम भी सरकार के समर्थन में खड़े हो, अपने अपने क्षेत्र में जो भी कार्यक्रम हो उसमें भाग लें ताकि सरकार भी इसी हौसलें के साथ ऐसी ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने वाले निर्णय आगे भी ले सकें जैसा साहस सरकार ने धारा 370 हटाने, पाक पर कार्यवाही करने में दिखाया है। 

आपसे निवेदन है कि रविवार 29 दिसम्बर सुबह 10 बजे बीके चौक पर CAA के समर्थन में राष्ट्र रक्षा मंच की तरफ से आयोजित प्रदर्शन व रैली में अपने मित्रों सहित अवश्य भाग लें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: