Followers

CIA सेक्टर 56 ने वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद

cia-sector-56-arrested-2-bike-chor-recovered-4-moter-cycle-news

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त के के राव के दिशा निर्देश पर एवं राजेश कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध के आदेश पर एवं अनिल कुमार सहायक पुलिस आयुक्त के नेत्रत्व में कार्य करते हुए प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 56 श्री सेठी मलिक और उनकी टीम ने दो मोटर साईकल चोर को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। 

गिरफ्तार किये गये आरोपी 

1. पवन पुत्र करतार सिंह गाँव भुर्जा थाना गद्पुरी जिला पलवल।                                                                    2. चिन्टू पुत्र राजबीर गाँव दुधोला थाना गद्पुरी जिला पलवल।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपियान फरीदाबाद, उतरप्रदेश, NCR से मोटर साईकल  को चोरी करके उतरप्रदेश में इन्हें बेच देते थे।

वारदात में शामिल मास्टर र्माइंड उपरोक्त दो आरोपियों की गिरफ्तारी दिनांक 24.12.19 को की गई थी।

आरोपियों से थाना मुजेसर, डबुआ, सिटी बल्लभगढ़, एवं सेंट्रल थाना की 5 वहां चोरी की वारदात सुलझाई गई है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि इस काम में उनके कुछ और साथी भी उनका साथ देते थे जिन की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 4 मोटरसाईकल, 1 स्कूटी बरामद कर ,जेल भेजा गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: