Followers

बल्लभगढ़ में प्रशासन-नेताओं की लापरवाही और धुंध का शिकार बनी वैगन-आर कार

faridabad-ballabhgarh-uncha-gaon-car-fall-in-nala-uncha-gaon-news

बल्लभगढ़: बल्लभगढ़ के विधायक और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ में सम्पूर्ण विकास के दावे करते हैं, जनता ने उनके दावे पर भरोसा करके उन्हें जमकर वोट भी दिए लेकिन बल्लभगढ़ में कितना विकास हुआ है वो ये कार बता रही है जो आज प्रशासन-नेताओं और धुंध का शिकार होकर नाले में गिरी है.

बल्लभगढ़ ऊंचा गाँव 5 नंबर चुंगी पर एक नाला है जिसके अगल बगल कोई दीवार या रेलिंग नहीं है. आज धुंध की वजह से एक वैगन आर कार नाले में जा गिरी। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर की जान बच पायी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में कड़ाके की ठंड और धुंध हो रही है, अभी तो ये शुरुआत है, आगे और ठंड बढ़ सकती है. अगर प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो किसी की जान भी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसका जिम्मेदार प्रशासन और नेता लोग होंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: