Followers

मुख्यमंत्री खट्टर को धूल चटाने करनाल के मैदान में उतरे थे तेजबहादुर यादव, पढ़ें कितने मिले वोट

tej-bahadur-yadav-vote-on-karnal-seat-election-haryana-2019-news

करनाल: पतली दाल का आरोप लगाकर मशहूर हुए BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव सुर्खियां पाने के लिए अलग तरीका अपना रहे हैं। पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उनका नामांकन रद्द हो गया। उस समय भी उन्हें जमकर सुर्खियां मिलीं और समाजवादी पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया। 

उसके बाद तेज बहादुर यादव हरियाणा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हराने के लिए करनाल से मैदान में कूद गए। दुष्यंत चौटाला ने उन्हें JJP की टिकट दे दी। 

24 अक्टूबर को हरियाणा  के नतीजे आये। तेज बहादुर यादव और दुष्यंत चौटाला को लग रहा होगा कि मुख्यमंत्री हारकर घर बैठ जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। तेजबहादुर यादव को सिर्फ 3192 (2.55%) वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गयी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 79906 (63.72) वोट मिले। दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी तारलोचन सिंह रहे जिन्हें 34718 (27.68) वोट मिले। 

tej-bahadur-yadav-vote-on-karnal-seat-election-haryana
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: