Followers

सेक्टर-14 में DAV स्कूल के बाहर रात भर EVM की रखवाली करते दिखे नितिन सिंगला और उनके साथी

sector-14-dav-school-nitin-singla-seen-outside-evm-strond-room

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। फरीदबाद-हरियाणा में चुनाव समाप्त हो गया है, 24 अक्टूबर को मतगणना होगी, EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है, सभी विधानसभा के लिए अलग अलग मतगणना केंद्र बनाये गए हैं और यहीं पर स्ट्रांग रूम बनाये गए हैं जहाँ पर EVM को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। 

कांग्रेस नेता भी EVM स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं ताकि कोई EVM से छेड़छाड़ ना कर सके। पिछले दिनों से EVM से छेड़छाड़ के कई अफवाहें उड़ाई जा रही हैं इसलिए कोंग्रेसी नेता अपनी तरफ से कोई चूक नहीं करना चाहते। 

फरीदाबाद विधानसभा में सेक्टर-14 के डीएवी स्कूल के महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम को मतगणना केंद्र बनाया गया है। कल रात भार कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला के बेटे नितिन सिंगला और उनके साथी स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा देते दिखे। ऊपर फोटो दी गयी है। 

सभी 6 विधानसभा के मतगणना केंद्रों की लिस्ट
  1. पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित पंजाबी भवन, 
  2. फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लिए फरीदाबाद के एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला में 
  3. बड़खल विधानसभा क्षेत्र के लिए फरीदाबाद एनआईटी-1 की खान दौलत राम धर्मशाला में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 
  4. बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वहां की अग्रवाल धर्मशाला, 
  5. फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए सेक्टर 14 के डीएवी स्कूल के महात्मा हंसराज ऑडिटोरियम 
  6. तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए फरीदाबाद के ही सेक्टर 16 स्थित गुर्जर भवन में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 
इन मतगणना केंद्रों के साथ में ही स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जहां पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनो को तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार के अनुसार स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सुरक्षा का पहला घेरा अर्ध सैनिक बलों के जवानों का है, दूसरा घेरा हरियाणा सशस्त्र पुलिस बल तथा तीसरा घेरा फरीदाबाद पुलिस के जवानों का है। उन्होंने बताया कि मतों की गणना 24 अक्टूबर को होगी, जिसके लिए जिला में प्रबंध किए जा रहे हैं। मतगणना ड्यूटी पर लगाए जाने वाले स्टाफ की बुधवार को प्रातः 9:30 बजे से हुडा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 फरीदाबाद में होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: