Followers

राजेश नागर ने BJP से भरा नामांकन, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल ने दी जीत की शुभकमनाएं

rajesh-nagar-file-nomination-tigaon-bjp-candidate-krishanpal-vipul-goel

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: कांग्रेस प्रत्याशी राजेश नागर ने आज तिगांव विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा, इस अवसर पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक शारदा राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अनेकों  भाजपा नेता मौजूद थे.

नमांकन के बाद मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मंत्री विपुल गोयल और अन्य भाजपा नेताओं ने विक्ट्री साइन दिखाया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिगांव विधानसभा सीट से देवेंद्र चौधरी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी की नीतियों की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिली, पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर पर भाजपा ने भरोसा जताया है.

आपको बता दें कि तिगांव विधानसभा में राजेश नागर वर्सेस ललित नागर की जंग हो गयी है. 2014 में ललित नागर की जीत हुयी थी, उन्हें कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता है इसलिए राजेश नागर के लिए सीट निकालना आसान भी नहीं है. यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ललित नागर ने मोदी लहर के बावजूद भी जीत दर्ज की थी इसलिए अबकी बार वो भी जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: