फरीदाबाद: बडखल विधानसभा में भाजपा की टिकट के सबसे बड़े दावेदार एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली ने अपनी गलती मानी है. उन्होंने 75+ का दावा किया था लेकिन अब उन्हें लगता है कि उनका अनुमान गलत था.
ट्विटर पर राजीव जेटली ने लिखा - हमसे बड़ी गलती हुई जो हमने 75+ कहा, मुख्यमंत्री खट्टर की जन आशीर्वाद यात्राओं को देखकर लगता है कि अबकी बार 85 पार।
हमसे बड़ी गलती हुई जो हमने 75+ कहा@mlkhattar की जनआशीर्वाद यात्राओं को देखकर लगता है कि अबकी बार 85 पार।— Rajeev Jaitly (@RajeevJaitly) September 2, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 अगस्त को फरीदाबाद में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी जिसमें जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता से राजीव जेटली खुश हैं.
Post A Comment:
0 comments: