Followers

गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड में लिए गए पत्रकार योगेश गौतम पर हमला करने वाले 3 बदमाश

faridabad-police-arrested-accused-attacked-patrakar-yogesh-gautam

फरीदाबाद: पत्रकार योगेश गौतम के साथ मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पत्रकार की पत्नी की शिकायत पर कल थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर देर रात 3 आरोपियों को गिरफतार किया गया था। 

पत्रकार के साथ हुई मारपीट के संबंध में के0 के0 राव पुलिस आयुक्त महोदय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएचओ कोतवाली को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।

पत्रकार की पत्नी की शिकायत के आधार पर एसएचओ कोतवाली ने धारा 147, 149, 323, 354, 379 बी, 506 IPC व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा नंबर 397 दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की गई थी। 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में प्रयोग स्काॅरपीयु गाड़ी की नम्बरों के आधार पर पहचान कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। स्कॉर्पियो कार को भी बरामद कर लिया गया है.

मुख्य आरोपी संजय उर्फ बिट्टु, देवेंद्र, बबलू निवासी संजय कॉलोनी को कल हिरासत में लेकर पूछताछ करने के  बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।  आरोपी सजंय एनआईटी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमा में जमानत पर चल रहा था। 

पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से  पूछताछ कर वारदात से संबधित अन्य साक्ष्य जुटाए जाएगें। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाऐगा। 

क्या था मामला

रिपोर्ट के अनुसार B block घरों के सामने रिहायशी बाटा कालोनी में भृष्ट निगम अधिकारियों की मिली भगत से बनी अवैध दुकानों में अवैध बिरयानी की दुकानों मे देर रात तक हंगामा रहता है, वहां शराब परोसी जाती है जिसकी वजह से वहां असमाजिक तत्वों का भी जमावडा रहता है, जो गाडिय़ों मे बैठकर बिरयानी के साथ शराब पीकर हंगामा करते है, इनकी वजह से सडक पर जाम रहता है, कोई कुछ कहता है तो लडाई झगड़ा करते हैं। 

रॉकी उर्फ योगेश गौतम पत्रकार 1B/222, बाटा चौक पेट्रोल पंप के पीछे, ने अपने घर के सामने शराब पीकर हंगामा कर रहे बदमाशों को मना किया तो उन्होंने रॉकी पर हमला करके लहुलुहान कर दिया, उसके कई टॉके भी आए हैं, वह बोलने की हालत मे भी नहीं है, BK hospital मे उसका ईलाज चल रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: