Followers

वजनदार कांग्रेसी नेता लखन सिंगला के भतीजे करन सिंगला को भाजपा में खींच लाये विपुल गोयल

lakhan-singla-bhateeja-karan-singla-join-bjp-in-vipul-goel-presence

फरीदाबाद: फरीदाबाद-89 विधानसभा में विपुल गोयल की ताकत और बढ़ गयी है. कल सैकड़ों साथियों के साथ वजनदार कांग्रेसी नेता लखन सिंगला के भतीजे करन सिंगला भाजपा में शामिल हो गए. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने करन सिंगला और उनके साथियों का भाजपा में स्वागत किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वजनदार कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने इसी हप्ते विशाल रोड शो और बड़ी रैली करके अपने वजन का नराजा पेश किया था जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस से लखन सिंगला ही विपुल गोयल को टक्कर दे सकते हैं. करन सिंगला के भाजपा में शामिल होने से लखन सिंगला का वजन थोडा सा कम होगा और विपुल गोयल को इसका फायदा मिलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद-89 विधानसभा से विपुल गोयल की टिकट करीब करीब कन्फर्म है. अगर कांग्रेस ने लखन सिंगला को टिकट दी तो मुकाबला विपुल और लखन के बीच होगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: