Followers

बल्लभगढ़ में भाजपा की टिकट पर मंथन शुरू, शारदा राठौर का नाम सबसे आगे, पंडित जी का नाम पीछे

ballabhgarh-sharda-rathore-may-get-ticket-from-bjp-news-in-hindi

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में बल्लभगढ़ में भाजपा की टिकट पर सबसे तेज मंथन चल रहा है. पहले ऐसा लग रहा था वर्तमान विधायक मूलचंद शर्मा को ही टिकट दी जाएगी लेकिन कुछ हफ्ते पहले शारदा राठौर को भाजपा में शामिल करवा कर ऐसी चर्चा छेड़ दी गई कि बल्लभगढ़ से शारदा राठौर को भाजपा की टिकट दी जा सकती है.

आपको बता दें कि बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा विवादों में घिरे रहे हैं और उनके खिलाफ काफी कीचड़ भी उछाला गया जिसकी वजह से शायद इस बार उनकी टिकट काट दी जाए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शारदा राठौर का नाम बल्लभगढ़ में भाजपा की टिकट के दावेदारों में सबसे ऊपर चल रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनावी चर्चा के दौरान हमने अपने फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ फेसबुक तेज पर ऑनलाइन सर्वे किया जिसमें पाठकों से पूछा - बल्लभगढ़ में कौन खिला सकता है कमल.. किसे मिलनी चाहिए BJP की टिकट.. शारदा राठौर या मूलचंद शर्मा.

जवाब में 66 फ़ीसदी वोटरों ने शारदा राठौर का समर्थन किया जबकि सिर्फ 34 फ़ीसदी वोटरों ने मूलचंद शर्मा का समर्थन किया. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के सभी Online Poll सच होते हैं, 2019 लोकसभा चुनाव में हमने कृष्णपाल गुर्जर को लेकर सर्वे किया था जो एकदम सच साबित हुआ और उन्हें हमारे नतीजों के अनुसार 68 फ़ीसदी से अधिक वोट मिले और 6 लाख से अधिक वोटों से जीत हुई, देखिये - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: