Followers

ससुराल से परेशान महिला ने बच्ची के साथ ट्रेन से लगाई छलांग, महिला की मौत, बच्ची गंभीर

uncha-gaon-women-jump-from-from-train-dead-daughter-injured

फरीदाबाद: फरीदबाद ऊंचा गाँव की एक रेखा नाम की महिला जिसकी शादी पलवल में हुई थी, उसनें ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी, महिला के साथ एक बच्ची भी थी जिसकी हालत गंभीर है, बच्ची के सर में गंभीर चोट है जिसे इलाज के लिए रोहतक PGI रेफर किया गया है.

जानकारी के बाद अभी सिर्फ इतना पता चल पाया है कि महिला की शादी अनिल नाम के सख्श से हुई थी, महिला अपने ससुराल वालों से परेशान थी इसलिए उसनें ट्रेंड से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरी घटना का अपडेट दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: