फरीदाबाद: फरीदाबाद के पत्रकार हरेन्द्र स्वामी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया जिसमें वो घायल हो गए, उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
आप नेता धर्मवीर भड़ाना बीके हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंचे और उनका हाल चाल जाना. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कि - भाजपा सरकार में ना तो आम आदमी ही सुरक्षित हैं, ना ही महिलाएं सुरक्षित है, ना पत्रकार सुरक्षित हैं, ना व्यापारी वर्ग सुरक्षित है, आए दिन लोगों पर हमला हो रहे हैं.
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता ही हमलावरों का साथ दे रहे हैं. पत्रकार पर हुए हमले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, प्रशासन को किसी प्रकार की चिंता नहीं है.
वारदात की डिटेल
न्यूज वन इंडिया टीवी चैनल का पत्रकार हरेंद्र स्वामी बल्लभगढ़ क्षेत्र में अपने घर से थोडा दूर गली मे टहल रहे थे तभी आठ दस बदमाशों ने इन पर हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया। इन्हे गंभीर हालत मे हास्पिटल ले जाया गया।इनके सिर और बाजू मे गंभीर चोटें हैं।
हमलावर बल्लभगढ़ की हरिविहार कालोनी का बताया जा रहा है जो अवैध शराब, सट्टेबाजी और कालगर्ल सप्लाई करने का धंधा करता है। इस आदमी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके घर पर कार्लगर्ल सप्लाई करने के सिलसिले मे कई बार रेड भी हो चुकी है।
मजे की बात ये है कि 100 नंबर और दुर्गा शक्ति पर चार पांच बार फोन करने बावजूद कोई नही आया। इसमे इसकी पत्नी और बुआ से भी मारपीट और बदतमीजी की गई। पड़ोसियों ने उठाकर इसे हास्पिटल पंहुचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आदर्श नगर पुलिस चौकी मे कंप्लेंट रात तीन बजे दे दी गई थी जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई। जाते-जाते बदमाश ये कह कर गया कि उसकी सैटिंग फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर तक है जो करना है कर ले।
वारदात की डिटेल
न्यूज वन इंडिया टीवी चैनल का पत्रकार हरेंद्र स्वामी बल्लभगढ़ क्षेत्र में अपने घर से थोडा दूर गली मे टहल रहे थे तभी आठ दस बदमाशों ने इन पर हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया। इन्हे गंभीर हालत मे हास्पिटल ले जाया गया।इनके सिर और बाजू मे गंभीर चोटें हैं।
हमलावर बल्लभगढ़ की हरिविहार कालोनी का बताया जा रहा है जो अवैध शराब, सट्टेबाजी और कालगर्ल सप्लाई करने का धंधा करता है। इस आदमी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके घर पर कार्लगर्ल सप्लाई करने के सिलसिले मे कई बार रेड भी हो चुकी है।
मजे की बात ये है कि 100 नंबर और दुर्गा शक्ति पर चार पांच बार फोन करने बावजूद कोई नही आया। इसमे इसकी पत्नी और बुआ से भी मारपीट और बदतमीजी की गई। पड़ोसियों ने उठाकर इसे हास्पिटल पंहुचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आदर्श नगर पुलिस चौकी मे कंप्लेंट रात तीन बजे दे दी गई थी जिस पर कोई कारवाई नहीं हुई। जाते-जाते बदमाश ये कह कर गया कि उसकी सैटिंग फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर तक है जो करना है कर ले।
Post A Comment:
0 comments: