फरीदाबाद: फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी में कल रात लुटेरों ने ATM में रखा कैश लूट लिया, लुटेरे इतने पर ही नहीं माने, जाते जाते मशीन में आग लगा गए जिसकी वजह से पूरी मशीन जलकर ख़ाक हो गयी. फरीदाबाद पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और सैम्पल लेकर जांच शुरू कर दी गयी है, फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
पुलिस को ATM के पास लगे एक CCTV कैमरे में कुछ फुटेज मिले हैं और इसी आधार पर जांच की जा रही है, पुलिस ने जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है.
लूट की यह वारदात 8 अगस्त को सुबह 3 बजे के आसपास हुई, किसी को कानोंकान खबर नहीं हुई, सुबह जब पास के दुकानदार ने अपने दुकान खोली तो उसे ATM से धुंवा निकलता दिखा, उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ATM के अन्दर कितना कैश था.
Post A Comment:
0 comments: