Followers

तिगांव लूट-काण्ड का पर्दाफाश, इकोग्रीन कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी का ड्राईवर निकला लुटेरा

faridabad-eco-green-company-driver-looted-tigaon-sheeshram-nagar

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने तिगांव में रात के समय परिवार के सभी सदस्यो को बेहोश करके चोरी करने वाले आरोपी को गिरफतार किया।  

पुलिस कमिश्नर संजय कुमार IPS के दिशा निर्देश तथा DCP क्राइम राजेश कुमार व ACP क्राइम अनिल यादव के नेत्रत्व में कार्य करते हुए SI ब्रहम प्रकाश व उनकी टीम ने  तिगांव थाना एरिया में 2 दिन पहले परिवार के सदस्यों को बेहोश कर घर में चोरी करने वाले आरोपी योगेश पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव नवादा थाना सदर बल्लभगढ़ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की 

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बतलाया की वह इको ग्रीन कंपनी की गाड़ी चलाता है जो घरो से कूड़ा उठाने का काम करता है जिसने तिगांव में एक घर में शाम के समय रसोई में उबल रहे दूध में नींद की गोलिया डाल दी व रात को सब बेहोश हो गये तब घर में सोए हुए परिजनों जिसमें अधिकतर महिलाएं थी, के गहने, नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिए थे। जिस संबंध में थाना के तिगांव में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश क्राइम ब्रांच बॉर्डर को सौंपी गई थी।

आरोपी को गिरफ्तार करके चोरी किए गए जेवरात  जिसमें 2 सोने की चैन, 6 जोड़ी कानो के झुमके 2 जोड़ी कानो के झालर व एक मोबाइल फोन वह वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है जिससे चोरी के जेवरात, कैश व चोरी किया गया फोन बरामद किया जायेगा। आरोपी का पूर्व कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: