फरीदाबाद: एसजीएम नगर वार्ड 16 ब्लॉक ए के निवासियों ने एक कंपनी के मोबाइल टावर के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है और उसे हटाने के लिए फरीदाबाद नगर निगम दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया है.
एसजीएम नगर के एक निवासी ने बताया कि - हम sgm नगर के निवासी एक जियो कंपनी के मोबाइल टावर का विरोध कर रहे है जो कि लगभग 2 साल से जारी है.
पहले शुरू में ये मोबाइल टावर बिना किसी अनुमति के लगाया जा रहा था लोगो के भारी विरोध के चलते इसको बन्द करवा दिया बाद में नगर निगम ने सभी नियमो को ताक पर रख कर इस टावर को लगाने की अनुमति दे डाली जिस पर लोगो मे काफी आक्रोश है जिसमे 4 महीने पहले धरने पर बैठने से नगर निगम ने अनुमति रद्द कर दी अब 4 महीने बीत गए हैं.
जियो कंपनी का वह टॉवर जिसपर अनुमति रद्द होने के बाद भी लगातार कार्य चल रहा है और कोई निगम अफसर उसको रोकने में नाकाम है जिसकी वजह से हमे यह धरना देना पड़ रहा है आज धरने के दूसरे दिन मेयर, उप वरिष्ठ मेयर, उप मेयर के आश्वासन के बाद यह धरना खत्म किया है कि सोमवार को यह टावर वहाँ से हटा दिया जायेगा
Post A Comment:
0 comments: