फरीदाबाद: बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत NIT 2-3 चौक के पास आज मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस ने पवन नाम के एक 13 साल के बच्चे को कुचलकर मार डाला, स्कूल बस का ड्राईवर मौके से फरार हो गया. दुर्घटना में मृतक पवन का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया, हादसे से नाराज नेहरु कॉलोनी के निवासियों से रोड जाम कर दिया.
मौके पर मौजूद नेहरु कॉलोनी निवासियों ने बताया कि 13 वर्षीय पवन नेहरु कॉलोनी में रहता था और शिव पब्लिक हाई स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ाई करता था, स्कूल जाने से पहले वह घर से 2 किलोमीटर दूर 2-3 चौक पर साइकिल से पानी की कैन भरने के लिए आया था, पानी की कैन भरने के बाद वह वापस अपने घर जा रहा था, शनि मंदिर के सामने तेज रफ़्तार से आ रही मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल बस ड्राईवर जल्दबाजी में था और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी तेज रफ़्तार से बस चला रहा था, इसी वजह से 2 साइड रोड होने के बावजूद भी उसनें बच्चे पवन को कुचल दिया. दुढ़गातना के बाद बस ड्राईवर ने दूसरी स्कूल बस बुलाई, बच्चों को उसमें शिफ्ट किया और खुद वहां से फरार हो गया, तब तक ना तो पुलिस आयी और ना ही प्रशासन आया, यही नहीं कई घंटे बाद भी स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा लोगों का दुःख दर्द सुनने नहीं आयीं जिसकी वजह से लोगों का सब्र जवाब दे दिया और लोगों ने रोड जाम करके भाजपा नेताओं, विधायिका सीमा त्रिखा, पार्षद मनोज नासवा के खिलाफ नारेबाजी की. देखिये दुर्घटनास्थल की लाइव वीडियो -
गुस्साए लोगों का कहना था कि जब तक कोई बड़ा प्रशासिक अधिकारी यहाँ पर नहीं आएगा तब तक हम लोग नहीं उठेंगे. स्कूल मालिक और बस ड्राईवर पर कड़ी कार्यवाही करनी होगी और पीड़ित परिवार के साथ न्याय करना होगा और पानी की समस्या का समाधान करना होगा. इस हादसे से दुखी माँ-बाप और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: