Followers

फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में आये चौंकाने वाले नतीजे, देखिये सभी पदों के रिजल्ट

faridabad-jila-bar-association-complete-result-president-sanjiv-chaudhary

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए आज दोबारा से मतदान हुआ और विल्कुल चौंकाने वाले नतीजे सामने आये.

जिन उम्मीदवारों को 5 अप्रैल को हुए चुनाव में हारा हुआ दिखाया गया था, आज EVM से हुए मतदान में उन्हें जीत मिली. किसी को यकीन नहीं था कि ऐसे नतीजे सामने आयेंगे लेकिन संजीव चौधरी ने कड़ा संघर्ष दिखाते हुए प्रधान पद पर चुनाव जीत लिया, पिछली बार जीते हुए उम्मीदवार सत्येन्द्र भड़ाना को हार मिली.

इस चुनाव में अधिकतर संजीव चौधरी के ग्रुप वालों को ही जीत मिली है जबकि पिछले चुनाव में संजीव चौधरी के ग्रुप के सभी उम्मीदवारों को हारा हुआ दिखाया गया था हालाँकि उस चुनाव में बूथ कैप्चरिंग और फर्जीवाड़े के आरोप लगाए गए थे जिसके बाद मतदान रद्द कर दिया गया था. आज दोबारा से चुनाव हुए हैं और इस बार पारदर्शिता लाने के लिए EVM से मतदान कराया गया. नीचे हम सभी सीटों के नतीजे दिखा रहे हैं.

प्रेसिडेंट पद के नतीजे

प्रेसिडेंट यानी प्रधान पद के चुनाव में संजीव चौधरी ने 32 वोटों से बाजी मारी है, उन्हें कुल 793 वोट मिले, दूसरे नंबर पर सतेंदर भडाना रहे जिन्हें 731 वोट मिले, तीसरे स्थान पर जय प्रकाश भाटी रहे जिन्हें 248 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-president-election-result-2019

वाइस-प्रेसिडेंट पद

उप प्रधान पद पर देवेंदर कपासिया उर्फ़ देबू की जीत हुए, उन्हें कुल 935 वोट मिले जबकि विजय सिंह उर्फ़ पंकज सोरावत को 837 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-vice-president-election-result-2019

सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट

सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर नीरज सचदेवा की जीत हुई, उन्हें कुल 773 वोट मिले, दूसरे स्थान पर राजेश कुमार रहे जिन्हें 503 वोट मिले, तीसरे स्थान पर देवेंदर प्रताप सिंह रहे जिन्हें 496 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-senior-vice-president-election-result-2019

सेक्रेटरी पद

सेक्रेटरी पद पर नरेंदर पराशर की जीत हुई, उन्हें कुल 887 वोट मिले, दूसरे स्थान पर भगत सिंह चहल रहे जिन्हें 854 वोट मिले, तीसरे स्थान पर ज्ञान प्रकाश अग्रवाल रहे जिन्हें 31 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-secretary-election-result-2019

कोषाध्यक्ष पद

कोषाध्यक्ष पद पर सचिन चंदीला की जीत हुई, उन्हें कुल 791 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-treasurer-election-result-2019

मेम्बर एग्जीक्यूटिव लाइब्रेरी

मेम्बर एग्जीक्यूटिव लाइब्रेरी पद पर रवि दत्त शर्मा की जीत हुई, उन्हें 925 वोट मिले, दूसरे स्थान पर बिंदु शर्मा रहीं जिन्हें 847 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-member-executive-library-election-result-2019

सीनियर मेम्बर एग्जीक्यूटिव पद

सीनियर मेम्बर एग्जीक्यूटिव पद पर हेमलता सिंह की विजय हुई, उन्हें 1052 वोट मिले, दूसरे स्थान पर संजय शर्मा रहे जिन्हें 720 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-senior-member-executive-election-result-2019

एडिशनल सेक्रेटरी पद

एडिशनल सेक्रेटरी पद पर सर्वेश कौशिक की जीत हुई, उन्हें 908 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर अरविन्द कुमार छावारी रहे जिन्हें 864 वोट मिले.

faridabad-district-bar-association-additional-secretary-election-result-2019

जॉइंट सेक्रेटरी पद

जॉइंट सेक्रेटरी पद पर विपिन यादव की जीत हुई, उन्हें 853 वोट मिले, दूसरे स्थान पर विजय शर्मा रहे जिन्हें 725 वोट मिले, तीसरे स्थान पर हरदीप कुमरा सैनी रहे जिन्हें 194 वोट मिले.


faridabad-district-bar-association-joint-secretary-election-result-2019

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: