फरीदाबाद। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने शिवदुर्गा विहार के डी ब्लॉक, दयालबाग, सेक्टर-४८, एसजीएम नगर के पी ब्लॉक में चुनाव प्रचार किया और वोट मांगे।
इस दौरान विधायिका सीमा त्रिखा ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से अपील की कि आने वाली 12 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और भाजपा के प्रत्याशी जनप्रिय केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अधिक से अधिक वोट देकर विकास को आगे बढ़ाएं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूत करें।
इस अवसर पर उनके साथ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, कर्मबीर बैसला, मुकेश चौधरी, विक्रम रावत, हरिन्दर भड़ाना, घूरन झा, कमल शर्मा, जगन्नाथ साहा, नारायण वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, रामनरेश सिंह, गीता वाही, कल्याण सिंह, राणा जी, दीपू, नारायण, प्रदीप आर्य, चिरंजीलाल सरदाना, चंदर नागर, रामपाल भारद्वाज, प्रीतपाल सिंह, आजाद बैसला, गणेश दत्त शर्मा, बालेश्वर चौधरी, अशोक ग्रोवर, राकेश पंडित, ओमप्रकाश ढींगड़ा, संजय महेन्द्रु, विनय बख्शी, सुभाष दलाल, कै. सिरोही, रमेश शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र सिंह व पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सैंकड़ों समर्थकों के साथ जयपाल चंदीला भाजपा में हुए शामिल
फरीदाबाद। कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता एवं चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के करीबी माने जाने वाले जयपाल चंदीला ने आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी ज्वाइन कर ली। केन्द्रीयमंत्री एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री कृष्णपाल गुर्जर ने श्री चंदीला को पार्टी ज्वाइन करवाई।
इस अवसर पर उनके साथ बडखल विधायिका सीमा त्रिखा भी उपस्थित रहीं। श्री चंदीला ने कहा कि वे देश हित में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं। आज देश उन्नति और मजबूती की राह पर है इसलिए वे भी इस विकास यात्रा में सहयोग करना चाहते हैं। और इसी लक्ष्य के साथ वे आज भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ तन-मन-धन से श्री गुर्जर को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्मबीर बैसला, मुकेश चौधरी, आजाद बैसला, चौ. अतर सिंह, सुभाष दलाल, बंटी भाटिया, कैप्टन सिरोही व सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: