फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी में अल्पसंख्यक समाज के सैकड़ों लोग कांग्रेस के पुराने समर्थक रहे हैं, ये लोग हमेशा कांग्रेस को वोट देते आये हैं और इस बार भी कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं, आज उन्होंने डबुआ मंडी में अवतार भड़ाना का स्वागत करने का कार्यक्रम बनाया था.
स्वागत के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया था, ढोल नगाड़ा बजाने वालों को बुला लिया गया था, सभी लोग तैयार होकर अवतार भड़ाना का इन्तजार कर रहे थे लेकिन अवतार भड़ाना उनके स्वागत कार्यक्रम में आये ही नहीं.
इन युवाओं को अवतार भड़ाना से ये उम्मीद नहीं थी. चुनाव के सीजन में नेता लोग जनता की एक छींक सुनते ही उनके पास पहुँच जाते हैं लेकिन यहाँ सैकड़ों पुराने कांग्रेसी समर्थन उनका इन्तजार कर रहे थे ताकि उनके पक्ष में माहौल बन सके लेकिन अवतार भड़ाना उनके कार्यक्रम में आये ही नहीं.
अवतार भड़ाना के कार्यक्रम में ना पहुँचने से डबुआ के सैकड़ों कांग्रेसी समर्थक नाराज हैं और भाजपा को समर्थन देने का मन बना रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: