Followers

यूपी पुलिस ने बाइक सवार दंपत्ति की जान बचाने के लिए किया चार किलोमीटर पीछा, देखें VIDEO

up-itawah-police-save-bike-sawar-do-peaple-to-burnt-alive-news

इटावा: उत्तर प्रदेश पुलिस हर क्षेत्र में अन्य राज्यों की पुलिस से अव्वल है, चाहे सोशल मीडिया का इस्तेमाल हो, चाहे लोगों की सेवा करनी हो.

यूपी पुलिस ने आज एक बाइक सवार दंपत्ति की जान बचाने के लिए उसका चार किलोमीटर तक पीछा किया. बात दरअसल ये थी कि बाइक सवार पीछे अपनी पत्नी को बिठाकर तेज रफ़्तार से जा रहा था, पीछे आग लगी थी लेकिन उसको इसकी खबर नहीं थी.

इटावा पुलिस ने मिली सूचना के मुताबिक़ - PRV1617 आज 108 km से 112 की तरफ जा रही थी तभी एक बाइक सवार ने तेजी से क्रॉस किया जिसके पीछे बंधे बैग में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से बढ़ रही थी,बिना कोई देर किए उस बाइक का 4 किलोमीटर पीछा किया, बाइक सवार दंपत्ति को नीचे उतारकर आग बुझाया। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: