Followers

फिर करीब आये गुर्जर-गोयल, झगडा लगाकर अपना उल्लू सीधा करने वाले दलबदलू नेता का टूटा सपना

krishan-pal-gurjar-and-vipul-goel-come-in-close-ballabhgarh-road-show

फरीदबाद: कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल को आपस में लड़ाकर और भाजपा को कमजोर करके एक दलबदलू नेता अपना उल्लू सीधा करना चाहते थे लेकिन दलबदलू नेता का सपना टूट गया क्योंकि कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल फिर से करीब आ गए हैं. 

दलबदलू नेता ने पहले कांग्रेस से भाजपा ज्वाइन की, भाजपा ज्वाइन करने के बाद भी उनके दिल में कांग्रेस बसी थी इसलिए उन्होंने गोयल-गुर्जर में फूट डालना शुरू किया, दोनों में फूट डालने और भाजपा को कमजोर करने के बाद दलबदलू नेता ने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस ज्वाइन कर लिया.

दलबदलू नेता ने सोचा होगा कि फरीदाबाद के दोनों भाजपा नेताओं को आपस में लड़ाकर और भाजपा को कमजोर करके कांग्रेस पार्टी से फिर से सांसद बन जाएंगे लेकिन उसका सपना टूट गया. गोयल गुर्जर फिर से करीब आ गए है.

बल्लभगढ़ रोड शो के दौरान विपुल गोयल और कृष्णपाल गुर्जर कारीब करीब दिखे और आपस में बातचीत करते दिखे, यही नहीं विपुल गोयल ने कुछ फोटो के साथ एक ट्वीट किया जिसमें कृष्णपाल गुर्जर का जिक्र किया, बाद में कृष्णपाल गुर्जर ने भी ट्वीट को रि-ट्वीट किया है.

krishan-pal-gurjar-and-vipul-goel

दलबदलू नेता की पिछली बार जमानत जब्त हुई थी, गोयल-गुर्जर जब फिर से एक साथ हो जाएंगे तो फिर से उनकी जमानत जब्त हो सकती है क्योंकि उनपर दलबदलू और घाट घाट का पानी पीने का ठप्पा भी लग चुका है. चुनाव में अभी 2 महीनें का समय है. देखते हैं कि फरीदाबाद की राजनीति में क्या होता है, वैसे फरीदाबाद में मोदी लहर से कोई इनकार नहीं कर रहा है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: