Followers

स्वाभिमान देश का संगठन में हरियाणा के प्रेसिडेंट बने तिगांव विधानसभा के समाजसेवी नीटू नम्बरदार

youth-social-worker-neetu-nambardas-haryana-president-swabhiman-desh-ka

फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा के युवा समाजसेवी नीतु नम्बरदार को स्वाभिमान देश का संगठन में हरियाणा का अध्यक्ष बनाया गया है. नीटू नम्बरदार को यह जिम्मेदारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने सौंपी है. इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद नीतू नम्बरदार से सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी का शुक्रिया अदा किया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वाभिमान देश का संगठन राष्ट्रवादी संगठन है जो शहीदों को उनका हक दिलाने और देश में देशप्रेम कायम रखने के लिए बनाया गया है.

कुछ महीनों पहले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने 25000 किलोमीटर की शहीद स्वाभिमान यात्रा निकाली थी जिसमें मांग की गयी थी कि शहीदे आजम भगत सिंह को राष्ट्रपुत्र का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार से आजादी दिलाने वाले महात्मा गाँधी जी को राष्ट्रपिता का सम्मान मिला उसी प्रकार से भारत माँ के लिए खुद को कुर्बान करने वाले भगत सिंह और अन्य शहीदों को राष्ट्रपुत्र का सम्मान देश के स्वाभिमान की रक्षा करनी चाहिए.

सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी दिल्ली एनसीआर में शहीदे आजम भगत सिंह की एक विशालकाय मूर्ति बनाना चाहते हैं ताकि देश के युवाओं को उनसे देशभक्ति की प्रेरणा मिलती रहे. हरियाणा में इस संगठन का विस्तार करने की जिम्मेदारी तिगांव के भटोला गाँव के नीटू नम्बरदार को सौंपी गयी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: