फरीदाबाद: 69वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में डी.ए.वी. NIT-3 में एक समारोह आयोजित किया गया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम का आरम्भ देश भक्ति से भरे गीत द्वारा हुआ जिसे कक्षा सातवीं की छात्रा एंजलीना द्वारा प्रस्तुत किया गया. कक्षा दूसरी के विद्यार्थी मुदित ने गणतंत्र दिवस पर एक भाषण दिया.
तत्पश्चात कक्षा तीसरी, चौथी के सभी नन्हे-मुन्नों द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित एक सुन्दर नृत्य गीत पेश किया गया. विद्यालय की प्रथम के छात्रों द्वारा इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भारतीय महिमा को बढ़ाते हुए नृत्य ‘फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी” प्रस्तुत किया गया.
कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों द्वारा एक सुंदर नृत्य ‘कर हर मैदान फ़तेह’ प्रस्तुत किया गया.
कक्षा नवीं के छात्रों ने स्फूर्ति दायक गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी गयी. सम्पूर्ण वातावरण मधुर भाव से भर उठा. कार्यक्रम का समापन कक्षा दूसरी के छात्र द्वारा देश प्रेम पर आधारित नृत्य से हुआ.
अंत में प्रधानाचार्या ने सभी को 69वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. तथा बच्चो में देश प्रति कर्त्तव्य भाव जगाते हुए कहा कि “प्रत्येक भारतीय के लिए सर्वोपरि उसका देश होना चाहिए, और हमें अपने शहीदों तथा सैनिको के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: