फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वकील एल एन पाराशर ने सूरजकुंड मेले को लेकर कहा कि जब इस मेले में सब कुछ मंहगा है तो जनता से एंट्री फीस क्यों वसूली जाती है, जनता को फ्री प्रवेश क्यों नहीं दिया जाता.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि यही नेता कभी किसानों का कर्ज माफ़ करने की बात करते हैं, कभी फ्री लैपटॉप और मोबाइल बांटने की बात करते हैं लेकिन सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेले में गरीब जनता से टिकट वसूलते हैं. गरीब जनता जिसके घर में चार पांच लोग हैं वे मेला देखने का सपना भी नहीं देख पाते क्योंकि मेले में प्रवेश के लिए उन्हें हजारों रुपये का टिकट खरीदना पड़ेगा.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि सूरजकुंड मेले में लाखों रुपये दुकानदारों से वसूले जाते हैं जिसकी वजह से वे कई गुना मंहगा सामान बेचते हैं, इसके अलावा मंहगा पार्किंग चार्ज वसूला जाता है, जनता अपना पेट्रोल खर्च करके मेला देखने आती है, मंहगी पार्किंग फीस वसूली जाती है, उसके बाद 100-200 रुपये टिकट के भी वसूले जाते हैं, मेले के अन्दर जाने पर कई गुना मंहगे सामान मिलते हैं, खाने पीने की चीजें भी काफी मंहगी हैं. हर तरह से जनता से वसूली होती है.
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग करूँगा कि मेले में प्रवेश फ्री किया जाय, जनता से एंट्री के लिए मोटी फीस ना वसूली जाए ताकि गरीब लोगों को भी मेला देखने का सौभाग्य मिले. जब प्रयागराज में कुम्भ मेले में निशुल्क प्रवेश मिल सकता है तो सूरजकुंड मेले में निःशुल्क प्रवेश क्यों नहीं मिल सकता.
Post A Comment:
0 comments: