फरीदाबाद: हिन्दू समाज में जातिवाद सबसे बड़ी कुरीति और सामाजिक बुराई है, यह बुराई दिनों दिन फैलती जा रही है, जातिवाद के शिकार होकर इंसान एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं.
बहुत ही दुखद है कि पहले इंसान ही जातिवाद के शिकार थे, अब गाड़ियाँ भी जातिवाद का शिकार हो रही हैं, पहले उच्च जातियों के इंसान अपनी जाति बताकर खुद को ऊपर समझने का अभिमान करते थे लेकिन अब कुछ लोग अपनी गाड़ियों में भी जाति लिख रहे हैं.
हमने पिछले दो महीनें से इसके खिलाफ अभियान चलाया है, वैसे जाति लिखने में हमें कोई समस्या नहीं नहीं है लेकिन नंबरप्लेट की जगह अगर कोई जाति लिखे तो यह कानूनन जुर्म है. हमारे पास ऐसे वाहनों की फोटो भेजी जा रही है जिसमें नंबर-प्लेट की जगह जाति लिखी जा रही है.
बाईपास रोड पर कैमरे में कैद हुए ऑटो में नंबरप्लेट नहीं है, नंबरप्लेट की जगह ठाकुर लिखा है. ऐसी गाड़ियों की फोटो फरीदाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ऐसी गाड़ियों पर सख्त एक्शन क्यों नहीं ले रही है. अगर ऐसी लोगों के चालान काटे जाएं तो यह बीमारी ख़त्म हो जाएगी वरना दिनों दिन बढ़ती जाएगी.
Post A Comment:
0 comments: