Followers

पहले टेंट के अन्दर होता था शादी-व्याह, अब होने लगे निर्माण, सेक्टर-86 में टेंट के अन्दर निर्माण

faridabad-sector-86-construction-inside-tent-in-front-of-shiv-shain-park

फरीदाबाद: आपने टेंट के अन्दर शादी-व्याह एवं अन्य कार्यक्रम तो देखे होंगे लेकिन घरों का निर्माण नहीं देखा होगा लेकिन फरीदाबाद में थोडा बदलाव आ रहा है, कुछ महीनों से टेंट के अन्दर घरों और दफ्तरों का निर्माण हो रहा है, ऐसे दो निर्माण सामने आ चुके हैं, हार्डवेयर चौक पर भी टेंट के अन्दर निर्माण हो रहा था लेकिन अवैध होने की वजह से नगर निगम ने इसे सील कर दिया, हालाँकि अभी उसे तोडा नहीं गया है.

अब एक फोटो फरीदाबाद नहरपार, सेक्टर-86 से आयी है. यहाँ कई दिनों से टेंट के अन्दर निर्माण हो रहा है, कुछ लोग इसे अवैध बता रहे हैं, कई लोगों ने कहा कि यहाँ कई और निर्माण हो रहे थे लेकिन नगर निगम ने आकर उन्हें तोड़ दिया लेकिन इसे हाथ नहीं लगाया.

अब से कुछ महीनें पहले ऐसे ही हार्डवेयर चौक पर अचानक टेंट लगा दिया गया और अन्दर ही अन्दर ऑफिस बना दिया गया, शटर लगा दी गयी. नगर निगम को पता ही नहीं चला, कुछ लोगों ने बताया कि MCF ने जान बूछकर अपनी ऑंखें बंद करके रखी.  देखिये ये निर्माण - 


अब ऐसा ही काम नहरपार सेक्टर-86 में हो रहा है, अगर ये अवैध है और नगर निगम ने अपने ऑंखें बंद कर रखी हैं तो इसका मतलब है कि यह काम मिलीभगत से हो रहा है. अगर ये वैध है तो आखिर टेंट के अन्दर निर्माण करने की जरूरत क्यों पड़ी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: