Followers

क्रिसमस और नया साल मनाने शिमला के नारकंडा जा रहे थे फरीदाबाद के 6 युवक, खाई में गिरी कार

faridabad-ballabhgarh-4-youth-dead-in-car-accident-in-shimla-narkanda

फरीदाबाद: शिमला में एक कार दुर्घटना में बल्लभगढ़ के चार लोगों की मौत हो गयी है. ये लोग शिमला के नारकंडा की तरफ जा रहे थे लेकिन कार खाई में जा गिरी जिसकी वजह से चारों की मौत हो गयी. ये लोग अपनी कार से शिमला गए थे, कार का नंबर - HR-51, BM-5606 है.

बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 6 सवार थे। मृतकों में जगप्रीत, दीपक, अजय और लोकेश शामिल हैं वहीं राहुल और रोहताश घायल हुए हैं। दोनों को घायल अवस्था में ठियोग लाया गया है, पर ये अभी बयान देने के काबिल नहीं हैं। मृतकों को फायरब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद से मौका से निकाला गया। गाड़ी खड़ी ढांक से नीचे गिरकर चकनाचूर हो गई है। सभी मृतक राॅयल मोटर्स के कर्मचारी बताए गए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए युवक क्रिसमस और न्यू इयर मनाने के लिए नारकंडा जा रहे थे। इसी दौरान एनएच पांच पर देवी मोड़ के पास हादसा हो गया। बताया जा रहा कि ठंड की वजह से सड़क पर कोहरा जमा होने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। डीएसपी ठियोग रामलाल बंसल ने हादसे की पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: