Followers

जिस कंपनी में आग बुझा रहा था उसी के लोगों ने दमकलकर्मी पर किया हमला, फिर भी उसने बुझाई आग

faridabad-sector-27-c-emphasis-innovations-pvt-ltd-fire-news

फरीदाबाद: सेक्टर-27c में प्लाट नंबर 67 स्थित एम्फेसिस इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज भयानक आग लग गयी. आग बुझाने का प्रयास करते वक्त कुछ दमकलकर्मियों से मारपीट की गयी.

दमकलकर्मी भवीचंद ने बताया कि उन्हें कंपनी के ही कुछ लोगों ने मारा-पीटा और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया, उनकी आँख में चोट आयी जिसकी वजह से उन्हें देखने में तकलीफ हो रही है, मैं इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाऊंगा.

भवीचन्द पर हमला होने के बाद भी वह कंपनी की आग बुझाने का प्रयास करते रहे और अपनी पूरी ड्यूटी निभाई. मतलब उन्होंने उसी कंपनी की आग बुझाई जिसके लोगों ने उनपर हमला कर दिया. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: