फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने कई बार आदेश जारी किया है कि कारों में ब्लैक फिल्म ना लगवाई जाए, पुलिस कड़ा एक्शन ले सकती है लेकिन कुछ लोग अभी भी ब्लैक फिल्म लगाकर चलते हैं. कल एक स्विफ्ट कार में ब्लैक फिल्म लगी दिखाई दी तो क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने कड़ा एक्शन लिया.
कार में तीन युवक सवार था. क्राइम ब्रांच ने शक के आधार पर तीनों युवकों की तलाशी ली, कार की भी अच्छी तरह से तलाशी ली गयी. युवकों के बारे में जांच पड़ताल की गयी और कार से ब्लैक फिल्म हटवाकर उन्हें वापस भेजा गया.
यह घटना फरीदाबाद बादशाहखान अस्पताल के बाहर की है, तीनों युवक वहां किसी काम से आये थे. पुलिस ने उन्हें आगे से ब्लैक फिल्म ना लगवाने की सख्त हिदायत देते हुए छोड़ा. देखें VIDEO.
Post A Comment:
0 comments: