Followers

भगवान गणेश की तस्वीर पर पे-शा-ब करने वाला रामनिवास वर्मा और उसका साथी गिरफ्तार: सूबे सिंह

sube-singh-pro-cp-informed-ramnivas-varma-arrested-insulting-lord-ganesh

फरीदाबाद, 5 नवम्बर: डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद से कल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रामनिवास वर्मा नामक युवक भगवान गणेश की मूर्ति पर पे-शा-ब करके धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली बातें कर रहा था, यह वीडियो देखते ही लोगों का खून खौल गया. शहर के लोगों ने फरीदाबाद पुलिस से आरोपियों को अरेस्ट करने और कड़ी सजा देने की मांग की.

फरीदाबाद पुलिस ने भी तेज एक्शन दिखाया. सिर्फ एक दिन में आरोपी राम निवास वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. वीडियो बनाने वाले उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस प्रवक्ता सीपी ऑफिस सूबे सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर वीडियो देखते ही सीपी से बात की, डबुआ थाना SHO को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही शुरू की गयी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

फरीदाबाद और देश में हिन्दू संगठन रामनिवास वर्मा की इस करतूत से बहुत नाराज हैं और उसे कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. दोनों आरोपियों पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है. कल दोनों को कोर्ट में पेश करके उनके अपराध पर फैसला किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: