फरीदाबाद, 5 नवम्बर: फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का कद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, उन्हें राजस्थान चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी मिली है, इससे पहले कर्नाटक चुनाव में भी वह भाजपा के स्टार प्रचारक थे, सबसे दिलचस्प बात ये है कि उप-राष्ट्रपति के साथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर कृष्णपाल गुर्जर को भेजा गया है, यह साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कृष्णपाल गुर्जर पर भरोसा बढ़ता जा रहा है.
कृष्णपाल गुर्जर को बड़ी जिम्मेदारी मिलसे से फरीदाबाद का नाम भी रोशन हो रहा है, अगर वह उप-राष्टपति के साथ विदेश दौरे पर दोनों देशों के बीच राजनैतिक और व्यापारिक सम्बन्ध मजबूत करने गए हैं तो इससे फरीदाबाद का नाम भी रोशन हो रहा है क्योंकि वह फरीदाबाद के सांसद हैं, अगर सब कुछ ठीक रहा तो मोदी की अगली सरकार में फरीदाबाद से एक कैबिनेट मंत्री होगा और उनका नाम कृष्णपाल गुर्जर होगा.
इसी दौरे पर कृष्णपाल गुर्जर ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति के साथ इंडो-ज़िम्बाब्वे व्यापार फ़ोरम की बैठक में भाग लिया, CEO समित में ज़िम्बाब्वे को भारत में निवेश करने के लिए निवेशक गाइड जारी की गयी। इसके अलावा कृष्णपाल गुर्जर ने भारतीय समुदाय से भी मिले और उनका हाल चाल जाना.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार योग और आयुर्वेद को पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहती है, इसी सिलसिले में कृष्णपाल गुर्जर और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 6 दिवसीय तीन अफ्रीकी देशों की सरकारी विदेश यात्रा पर गए हैं. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहला समझौता बोत्सवाना देश में हुआ, इसी तरह से जिब्बाव्बे और मालवी के साथ समझौता होगा.
कृष्णपाल गुर्जर और उप-राष्ट्रपति के साथ भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में लोकसभा सांसद के सुरेश, राज्यसभा सांसद मुरलीधरन, उप-राष्ट्रपति के सचिव सुब्बाराव, विदेश मंत्रालय के सचिव पी एस त्रिमूर्ति, बोत्सवाना में भारत के उच्चायुक्त राजेश रंजन, उप-राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव अशोक दीवान. इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अतिरिक्त निजी सचिव किरण पाल खटाना भी गए हैं.
Post A Comment:
0 comments: