Followers

हिमाचली धनलक्ष्मी संस्था द्वारा आयोजित माता की चौकी में आशीर्वाद लेने पहुंचे देवेन्द्र चौधरी

devender-chaudhary-reach-mata-ki-chawki-by-himachali-dhanlakshmi-sanstha

फरीदाबाद, 5 नवम्बर: तिगांव विधानसभा के भाली भाजपा उम्मीदवार और वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी कल नहरपार की चौहान कॉलोनी में आयोजित माता की चौकी में माँ का अशिर्वात लेते नजर आये. यह माता की चौकी हिमाचली धनलक्ष्मी संस्था द्वारा आयोजित की गयी थी जिसमें देवेन्द्र चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.

इस अवसर पर उनके साथ युवा समाजसेवी सतपाल दायमा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल नागर, पार्षद रवि भड़ाना, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धरम राव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रमोद तंवर, हिमांशु अग्रवाल, गौरव गुप्ता, सुशील कुमार ,नविंदर सिंह, प्रतीक लिप्सा, प्रकाश ठाकुर, संजीव कुमार, सरवन राजेश, डोगरा, हंसराज, प्रेम मेहता, पुरुषोत्तम ,जोगिंदर सिंह, रविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, रमेश ठाकुर, सुभाष, अजय चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, संसार चंद, अश्वनी ठाकुर, रवि कुमार, सुनील सकलानी, राजेश कश्यप राजन बालोतरा एवं काफी संख्या में कालोनी निवासी मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: