Followers

धनतेरस पर वकील LN पाराशर ने गरीबों को लुटा दिया सारा धन, जेब खाली करके गए घर

advocate-ln-parashar-celebrate-dhanteras-with-poor-court-workers

फरीदाबाद, 5 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और वरिष्ठ वकील एल एन पाराशर ज़रा दूजे किस्म के वकील है, अक्सर देखा जाता है कि वकील बिरादरी माल समेटने में लगी रहती है लेकिन वकील पाराशर माल लुटाते रहते हैं, कभी लाखों की किताबें बांटते हैं, कभी गरीबों की मदद कर देते हैं, कई गरीबो का केस मुक्त में लड़ते हैं. 

आज धनतेरस पर भी उन्होंने गरीबों पर धन लुटा दिया. सुबह से ही उनके चैंबर के बाहर लाइन लग गयी. सैकड़ों गरीब आते गए और वकील एल एन पाराशर उनपर धन लुटाते गए. वकील पाराशर ने दिनभर रुपये बांटे और शाम को जेब खाली करके घर गए.

बता दें कि कोर्ट परिसर में करीब 500 सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी कार्य करते हैं. सिर्फ चैंबर बिल्डिंग में सैकड़ों कामगार हैं. जो भी वकील पाराशर के चैंबर में आया, आज खाली हाथ नहीं गया. सभी गरीबों को कुछ ना कुछ धन मिला.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: