Followers

झुग्गियां तोड़ने से पहले NIT-2 C-ब्लाक वालों को दिए जाएं डबुआ कॉलोनी में बने फ्लैट: LN पाराशर

advocate-ln-parashar-appeal-mcf-shift-nit-2-c-block-poor-before-demolition

फरीदाबाद: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान और सामाजिक कार्यकर्ता एल एन पाराशर ने फरीदाबाद नगर निगम और हरियाणा सरकार से मांग की है कि NIT-2 के C ब्लाक में बनी अवैध झुग्गियों को तोड़ने से पहले गरीब परिवारों को डबुआ कॉलोनी में बने फ्लैट दिए जाएं, वहां हजारों फ्लैट खँडहर बनते जा रहे हैं, इसलिए उनमें NIT-2 के गरीब परिवारों को बसा दिया जाए ताकि लोग अपने पुराने घरों के आसपास रह सकें.



बता दें कि नगर निगम फरीदाबाद और पुलिस प्रशासन ने आज NIT-2 C और D ब्लाक स्थित हजारों अवैध झुग्गियों को तोड़ने का फैसला किया था, निगम ने पुलिस की फ़ौज बुला ली थी, कई JCB मशीनें बुला ली गयी थीं लेकिन लोगों की नाराजगी देखते हुए तोड़-तोड़ कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

पुलिस-प्रशासन को तोड़-फोड़ से रोकने के लिए सैकड़ों लोग शिवालय मंदिर पर के बाहर जमा हो गए थे, लोगों का कहना था कि हम अपनी जान दे देंगे लेकिन अपने घरों को तोड़ने नहीं देंगे, हमने बहुत मेहनत से अपने घर बनाए हैं और नगर निगम उन्हें तोड़ने आ रहा है.

मौके पर कई पार्टियों के नेता भी पहुँच चुके थे, मामला राजनीतिक हो चुका था, एक तरफ लोगों की नाराजगी और दूसरी तरफ नेताओं का जमावड़ा देखकर निगम ने आज तोड़-फोड़ का कार्यक्रम रद्द कर दिया हालाँकि रात तक तोड़-फोड़ दस्ता फिर से कूच कर सकता है.

लोगों ने हमसे बताया कि उन्हें बिना नोटिस दिए, बिना ठिकाना दिए उनके घरों को तोड़ने का फैसला किया गया है, हम लोग यहाँ पर 50 वर्षों से रहते हैं, अब हम लोग कहाँ जाएंगे, हमें कहीं पर फ्लैट भी नहीं दिया जा रहा.

बता दें कि डबुआ कॉलोनी, बापू कॉलोनी और सेक्टर-56 में हजारों फ्लैट खाली पड़े हैं लेकिन फरीदाबाद प्रशासन और नगर निगम को गरीब ढूंढें से भी नहीं मिल रहे हैं वहीँ यहाँ पर हजारों गरीबों को बिना फ्लैट दिए उनके घरों को तोड़ने का फैसला किया गया है. इसीलिए लोग काफी नाराज दिखे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: