फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: वार्ड-22 के पार्षद जीतेंद्र यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और वरिष्ठ डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी का आभार जताते हुए कहा है कि 150 करोड़ रुपये की लागत से नहरपार क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम बनने से क्षेत्र की जनता की जिंदगी में बदलाव आएगा, लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगी, पानी की निकासी होगी.
उन्होंने कहा कि नहरपार क्षेत्र के लोगों को गन्दगी में जीना पड़ता था, पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी, दूसरी पार्टियाँ इसे अनाधिकृत कॉलोनी बताकर इस काम को टालती थीं लेकिन केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने क्षेत्रवासियों की परेशानी को समझा और 150 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम का काम शुरू करवाया है, इससे जनता को बहुत राहत मिलेगी, इससे पहले गलियों में पानी भर जाता था, निकलने का रास्ता नहीं था, यह काम होने से वार्ड 22 से वार्ड 26 तक के निवासियों को गन्दगी से मुक्ति मिलेगी.
उन्होंने बताया कि यहाँ पर 4 करोड़ रुपये का डिस्पोजल भी बना है, इससे भी जनता को काफी फायदा होगा, कुछ लोगों ने सेफ्टिक टैंक बना रखा है जिसकी वजह से इस क्षेत्र का पानी दूषित हो चुका है, अब यह परेशानी भी ख़त्म हो जाएगी, हमें पीने का पानी मिलेगा.
बता दें कि फरीदाबाद के सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके सुपुत्र और MCF के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को सबसे बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं.
सीवरेज सिस्टम शहरी नागरिकों की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि सीवरेज सिस्टम ना होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती और चारों तरफ गन्दगी का अम्बार लग जाता है.
देवेन्द्र चौधरी और कृष्णपाल गुर्जर आज तिगांव विस क्षेत्र नहरपार पल्ला से बसंतपुर की सभी कॉलोनियों में सीवरेज सिस्टम बिछाने की शुरुआत करेंगे जिसमें करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
आज सुबह 09:00 बजे वार्ड नं 22, विजय वाटिका, सेहतपुर रोड, पल्ला में बहुप्रतीक्षित 150 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सीवर लाइन के ऐतिहासिक निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर एवं तिगांव विधानसभा के भावी भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी करेंगे ।
सीवरेज सिस्टम बनने से नहरपार क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा. गन्दगी से मुक्ति मिलेगी और उन्हें भी सेक्टर वासियों की तरह जीने का मौका मिलेगा.
Post A Comment:
0 comments: