फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: फरीदाबाद के सांसद, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके सुपुत्र और MCF के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को सबसे बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं.
सीवरेज सिस्टम शहरी नागरिकों की सबसे बड़ी जरूरत है क्योंकि सीवरेज सिस्टम ना होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती और चारों तरफ गन्दगी का अम्बार लग जाता है.
देवेन्द्र चौधरी और कृष्णपाल गुर्जर आज तिगांव विस क्षेत्र नहरपार पल्ला से बसंतपुर की सभी कॉलोनियों में सीवरेज सिस्टम बिछाने की शुरुआत करेंगे जिसमें करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
आज सुबह 09:00 बजे वार्ड नं 22, विजय वाटिका, सेहतपुर रोड, पल्ला में बहुप्रतीक्षित 150 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाली सीवर लाइन के ऐतिहासिक निर्माण कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर एवं तिगांव विधानसभा के भावी भाजपा उम्मीदवार देवेन्द्र चौधरी करेंगे ।
सीवरेज सिस्टम बनने से नहरपार क्षेत्र में रहने वाले लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव आएगा. गन्दगी से मुक्ति मिलेगी और उन्हें भी सेक्टर वासियों की तरह जीने का मौका मिलेगा.
Post A Comment:
0 comments: