फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: अशोक मर्डर केस में DLF क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, आरोपी हेमराज की मामले में संलिप्तता की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था. आज SIT ने आरोपी हेमराज को गिरफ्तार कर लिया.
आपको बताते चलें कि दिनांक 10.05.2018 को गाँव खेडी कलां ग्रेटर फरीदाबाद में अशोक उर्फ मुन्ड पुत्र धर्मपाल (निवासी मुन्डा मोहल्ला गांव खेडी कलां थाना भूपानी जिला फरीदाबाद की मिती पुत्र गेलीराम) के मकान के सामने एक काली मोटरसाईकिल पर सवाल दो युवकों - गौरव पुत्र केशव निवासी मुन्डा मौहल्ला वा दूसरा लडका जिसने अपना मुँह बान्ध रखा था ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
प्रकाश पुत्र हरिचन्द निवासी मौहल्ला मुन्डा मौहल्ला गांव खेडा कलां थाना भूपानी फरीदाबाद के ब्यान के आधार पर मुकदमा न० 148 Dt. 10.05.2018 U/S - 302, 34, 506,120 B IPC & 25.54.59 Arms Act थाना भूपानी फरीदाबाद में दर्ज किया गया था।
वारदात की गम्भीरता को देखते हुए इस केस की तफ्तीश अपराध शाखा DLF फरीदाबाद को दी गई थी। शुरुआती तफ्तीश में तत्कालीन निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF फरीदाबाद की टीम ने गौरव अत्री पुत्र केशव राज और उमेश पुत्र पवन को गिरफ्तार किया था। उसके बाद केस स्टेट क्राइम फरिदाबाद में ट्रान्सफर हो गया था।
कुछ दिनों पहले इस केस की ताफ्सीश को दोबारा फरीदाबाद पुलिस के पास भेजा गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने DCP नीतिका गहलोत के नेतृत्व में एक SIT गठित की, जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त अपराध यशपाल खटाना, निरीक्षक नवीन कुमार प्रभारी अपराध शाखा DLF, उप.नि. अनिल छिल्लर प्रभारी अपराध शाखा बडखल, उप.नि. ब्रह्म प्रकाश अपराध शाखा DLF को शामिल किया गया।
श्रीमती नीतिका गहलोत ने SIT के साथ मीटिंग करके हर बिंदु व सुत्रों द्वारा दी गई सुचना पर विचार करते हुए दिनांक 26.10.2018 को आरोपी हेमराज पुत्र बीरबल निवासी गाँव खेडी कलां फरीदाबाद को अशोक उर्फ़ मुंड के मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ करने के लिए अदालत से 1 दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है।
वारदात की पूरी डिटेल
मुकदमा में मृतक अशोक उर्फ मुन्ड की हत्या के बारे में गहनता से वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जाने पर वा मौके पर लगे CCTV कैमरे की फुटेज चैक करने पर खुलासा हुआ कि गौरव पुत्र केशव वा दूसरा लडका उमेश पुत्र पवन कुमार उर्फ़ पिंकी ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से अशोक उर्फ़ मुंड की गोली मार कर हत्या की थी।
तफ्तीश में सामने आया कि गाँव में आपसी रंजिश कई वर्षों से चली आ रही है। जो अशोक उर्फ़ मुंड ने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर गौरव वा उमेश के हाथ पैर तोड़ने वा जानलेवा हमला करने के बाद उसका बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष द्वारा दर्ज कराये गए मुकदमे में गिरफ्तार किया गया था, और नीमका जेल मे बन्द था।
मृतक अशोक जब नीमका जेल से जमानत पर आया तो उसके 5 दिन के बाद ही अशोक उर्फ़ मुंड को योजना बद्ध तरीके से गौरव वा उमेश द्वारा गोली मार कर हत्या कर वारदात को अन्जाम दिया गया था जिसमें आरोपी गौरव को अपराध शाखा DLF द्वारा दिनांक 13.05.2018 को बल्लबगढ से गिरफ्तार किया गया था व दूसरे आरोपी उमेश पुत्र पवन निवासी गाँव खेडी कलां को गाँव देवली दिल्ली से दिनाक 15.05.18 को गिरफ्तार किया गया था ।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया की इस वारदात को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड हेमराज को षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने की सारी रूपरेखा हेमराज के ऑफिस जो वर्धमान प्रॉपर्टी के नाम से है मे बैठकर पूरे षड्यंत्र के साथ रची गई थी। हेमराज द्वारा दी गई गाइडलाइन के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों (गौरव व उमेश) ने अशोक मुंड को गोली मार वारदात को अन्जाम दिया था।
Post A Comment:
0 comments: