फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: फरीदाबाद जिले के भनकपुर गाँव में जन्मी एक बेटी संगीता रावत ने जिले का नाम रोशन कर दिया है. संगीता रावत ने उदयपुर से MBBS करने के बाद सीधे आर्मी में कैप्टन के पद पर सेलेक्ट हुई है. संगीता रावत के फौज में सीधे कैप्टन पद पर भर्ती होने पर गांव में खुशी की लहर है. कल उन्हें हिसार कैंट में कैप्टन के पद से नवाजा गया.
बता दें कि एमबीबीएस करने के बाद संगीता रावत ने देश की सेवा करने का मन बनाया और फौज में जाने की इच्छा जताई. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत एग्जाम पास किया.
आर्मी में कैप्टन के पद पर कल हिसार में उन्हें कंधे पर बेज लगा कर नवाजा गया. इस मौके पर उनके साथ उनके जगबीर सिंह रावत और मां दयावती भी मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments: