Followers

600 पेटी अवैध देशी शराब से लदा था कैंटर, CIA बडखल प्रभारी अनिल छिल्लर की टीम ने दबोचा

cia-nit-badkhal-anil-chhillar-team-caught-canter-with-600-peti-illegal-wine

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: क्राइम ब्रांच NIT बडखल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, 600 पेटी अवैध देशी शराब से लदे कैंटर को दबोचकर आरोपी रामेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

गिरफ्तार किये गए आरोपी का विरारण

रामेश पुत्र धरम वीर, निवासी - गाँव सिलाकी, थाना-पलवल सदर, जिला - पलवल

पुलिस कार्यवाही की डिटेल

क्राइम ब्रांच बडखल ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को नाईट पैट्रोलिंग के दौरान सीकरी नाका से अवैध देशी दारू से भरे आइसर कैंटर के साथ पकड़ा है जिसमें अवैध 600 पेटी देशी शराब बरामद हुई. जब इसके बिल एवं परमिट के बारे में पता किया गया तो ड्राइवर ने दो बिल पेश किए. एक बिल पलवल से गदपुरी तक और दूसरा सीकरी से भारत कालोनी फरीदाबाद तक का था। 

इस पर एक्साइज इंसपेक्टर अशोक कुमार को बुलाया गया तो उन्होंने बताया कि ये अवैध दारू है तथा लालाराम  पलवल से फरीदाबाद अवैध रूप से सप्लाई करता है।  इस पर कानूनी  कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इस मामले में थाना सदर, बल्लभगढ़ में FIR दर्ज कर ली गयी है. (fir No 523 dt 27 10 18 U/ S 61-1-14EX Act&420 IPC Ps Sadar Blb)

बरामदगी

 600 पेटी अवैध देशी शराब, मार्का सैंट्रा आइसर कैंटर, 2 नकली बिल

देखें वीडियो:

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: