Followers

नाहर सिंह स्टेडियम को खँडहर बनता देखकर CM और उनके मंत्री पर भड़के पूर्व रणजी खिलाडी संजय भाटिया

ex-ranaji-player-sanjay-bhatia-attack-cm-khattar-vipul-goel-kpg-stadium

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर: राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम कभी फरीदाबाद का गौरव हुआ करता था लेकिन पिछले 10 वर्षों में घटिया राजनीति और बडबोले नेताओं ने इसे खँडहर बना दिया, इसकी बदहाल होती हालत को देखकर पूर्व रणजी खिलाडी संजय भाटिया ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उनके उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर जोरदार निशाना साधा है, उन्होंने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी आड़े हाथों लिया है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान खट्टर सरकार पूर्व कांग्रेस सरकार से भी दो कदम आगे निकल गयी. स्टेडियम में एक ईंट लगाने के बजाय इसे हेलिकॉप्टर खड़ा करने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा, मुख्यमंत्री और राज्यपाल यहाँ पर अपने हेलिकॉप्टर उतारते हैं, क्या उन्हें स्टेडियम की बदहाल हालत नहीं दिखती.

उन्होंने कहा कि इससे भी दुखद यह है कि सरकार के एमपी, मंत्री व विधायक चुपचाप इस अति निंदनीय कार्य को होते हुए देखकर भी कुछ नहीं बोल पा रहे है। मौजूदा सरकार का कोई भी बड़ा व छोटा नेता स्टेडियम की बदहाली को लेकर एक भी शब्द बोलने को तैयार नहीं है। जहां एक तरफ खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेल व खिलाडिय़ों के उत्थान की बात करते है वहीं अपने बदहाल स्टेडियम को नजरअंदाज करके शहर की एक निजी क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन करने तो चले जाते है, लेकिन स्टेडियम की बदहाल दशा को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। 

भाटिया ने कहा कि वह किसी भी निजी क्रिकेट अकादमी के खिलाफ नहीं है परंतु मुख्यमंत्री अपने स्टेडियम की सुध लेने का समय नहीं है जो अब खँडहर बनता जा रहा है.

जहां एक तरफ हरियाणा क्रिकेट संघ की गंदी राजनीति का शिकार हमारा यह स्टेडियम सन् 2006 के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच तो दूर जिलास्तर के मैचों के लिए भी तरस रहा है, वहीं हरियाणा क्रिकेट संघ के घोटालों के खिलाफ जो विजिलेंस इंक्वायरी सरकार द्वारा चल रही है, उसमें अब लगता है कि सरकार ने उसे भी अब ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यही सबसे बड़ा कारण है कि हरियाणा क्रिकेट के सर्वेसर्वा अपनी खुली मनमानी करने पर उतारु है। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले एक पत्र कृष्णपाल गुर्जर ने क्रिकेट स्टेडियम बचाओ संघर्ष समिति को लिखकर दिया था और उसमें उन्होंने लिखा था कि अगर वह एमपी बने तो स्टेडियम के पुनर्निमाण के लिए अपना हरसंभव प्रयास करेंगे परंतु अफसोस अभी तक उन्होंने स्टेडियम की बदहाली को दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया। 

उन्होंने उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर निशाना साधते हुए कहा - CM को बुलाकर एक सेलिब्रेटी मैच करवाकर वाहवाही लूटने वाले तब के विधायक व अब के उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने भी इस स्टेडियम को सिर्फ व सिर्फ राजनीति के लिए उपयोग किया, उसके बाद स्टेडियम के पुर्ननिर्माण के लिए कोई भी कोशिश नहीं की। पिछले साल खेल मंत्रालय के द्वारा भेजी गई 5 करोड़ की राशि जो जिला प्रशासन के पास नाहर सिंह स्टेडियम को दोबारा अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्तर का स्टेडियम बनाने के लिए अग्रिम राशि के तौर पर भेजी गई थी, लेकिन अफसोस अभी तक उस राशि का इस्तेमाल किसी भी मद में नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा - हमारी सब खिलाडिय़ों की मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पुरजोर अपील है कि वह आइंदा कभी भी हमारे राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर अपना व किसी और का हेलीकॉप्टर न उतरने दें और क्रिकेट स्टेडियम को लेकर जो राशि भेजी गई है, उसे स्टेडियम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के स्वरुप जो स्टेडियम बनना है, उसके लिए अमल में लाने की कार्यवाही जल्द से जल्द शुरु की जाए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Sports

Post A Comment:

0 comments: