पलवल, 15 अक्टूबर: पलवल जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पैसे से बन रही मस्जिद के खिलाफ एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
NIA के अनुसार - जांच में सामने आया है कि मस्जिद में आतंकवादी हाफिज सईद के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का पैसा लगा हुआ है, यह मस्जिद पलवल के उत्तरा गांव में है जिसका नाम, खुलाफा-ए-रशीदीन है, मस्जिद के इमाम नई दिल्ली: हरियाणा में पलवल के गांव उटावड़ में आतंकवादी फंड से मरकज नामक जो मस्जिद बनाई जा रही है। इस मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सलमान नाम के एक युवक और उसके दो साथियों के साथ दिल्ली से गिरफ्तार किया है। सलमान को मस्जिद का संचालक बताया जा रहा है. उटावड़ की इस मस्जिद के निर्माण में आतंकी हाफिज सईद की ओर से फंडिंग की भी खबर है।
इस मरकज मस्जिद में हर शुक्रवार आरोपी सलमान आता रहता था। इस मस्जिद के निर्माण में लगी करोड़ों रुपयों की धनराशि के बारे में सोमवार को कई घंटों तक एनआईए के अधिकारी लगातार पूछताछ करने में लगे रहे. इस मौके पर होडल डीएसपी मौके पर मौजूद रहे ताकि एनआईए टीम के साथ कोई वारदात न हो. आपको बता दें कि एनआईए टीम की गिरफ्त में आया आरोपी सलमान उटावड़ गांव का मूल निवासी है। सलमान को दुबई निवासी पाकिस्तानी नागरिक कामरान के नाम से 70 लाख का चेक मिला था, उसी पैसे से यह मस्जिद बनायी जा रही है, NIA का मानना है कि यह पैसा लश्कर ने भिजवाया था.
इस मरकज मस्जिद में हर शुक्रवार आरोपी सलमान आता रहता था। इस मस्जिद के निर्माण में लगी करोड़ों रुपयों की धनराशि के बारे में सोमवार को कई घंटों तक एनआईए के अधिकारी लगातार पूछताछ करने में लगे रहे. इस मौके पर होडल डीएसपी मौके पर मौजूद रहे ताकि एनआईए टीम के साथ कोई वारदात न हो. आपको बता दें कि एनआईए टीम की गिरफ्त में आया आरोपी सलमान उटावड़ गांव का मूल निवासी है। सलमान को दुबई निवासी पाकिस्तानी नागरिक कामरान के नाम से 70 लाख का चेक मिला था, उसी पैसे से यह मस्जिद बनायी जा रही है, NIA का मानना है कि यह पैसा लश्कर ने भिजवाया था.
A mosque in #Haryana's Palwal was built with funds from Lashkar-e-Taiba. Imam of the mosque, Mohd Salman, had received Rs 70 Lakh from a Dubai based Pakistani citizen Kamran. It is believed that Kamran is working for LeT&provides fund for terrorist activities in India: NIA spox— ANI (@ANI) October 15, 2018
एनआईए अधिकारियों ने 3 अक्टूबर को मस्जिद की जांच की थी।एजेंसी ने इस मामले में नई दिल्ली में मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलमान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
The Khulafa-e-Rashideen masjid at Uttawar village in Palwal district was searched by NIA officers on October 3, days after the agency arrested three men, including the Imam of the mosque, Mohammed Salman, in New Delhi in connection with terror-funding case. #Haryana— ANI (@ANI) October 15, 2018
Post A Comment:
0 comments: