फरीदाबाद, 16 अक्टूबर: जनता का पुलिस, प्रशासन और सरकार पर से भरोसा ख़त्म होता जा रहा है लेकिन मोदी सरकार की वजह से अभी भी न्याय की उम्मीद कायम है, 6 अक्टूबर को सैनिक कॉलोनी के सामने वाले पेट्रोल पंप पर दर्जनों लोगों को पेट्रोल की जगह पानी दिया गया था, लोगों ने अपनी गाड़ियों से बोतल में पेट्रोल निकला तो उसमें पानी निकला, लोगों ने हंगामा किया, अनखीर चौकी की पुलिस आयी, पुलिस ने सैंपल लिया, लोगों ने लिखित में शिकायत दी, पुलिस ने कुछ देर के लिए पेट्रोल पम्प सील कर दिया और कहा कि कोई टीम मथुरा से आकर सैंपल ले जाएगी.
उसके बाद पुलिस एक्शन नहीं हुआ, जनता को वहां से भगा दिया गया, पेट्रोल पम्प फिर से खुल गया, शिकायतकर्ता है लेकिन मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के पास शिकायत पहुँचने पर कार्यवाही हुई है, आज हमें स्पाई कैमरे के साथ पेट्रोल पम्प का दौरा किया तो पेट्रोल की मशीनें बंद मिलीं. देखें वीडियो.
क्या हुआ था घटना वाले दिन
उसके बाद पुलिस एक्शन नहीं हुआ, जनता को वहां से भगा दिया गया, पेट्रोल पम्प फिर से खुल गया, शिकायतकर्ता है लेकिन मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के पास शिकायत पहुँचने पर कार्यवाही हुई है, आज हमें स्पाई कैमरे के साथ पेट्रोल पम्प का दौरा किया तो पेट्रोल की मशीनें बंद मिलीं. देखें वीडियो.
क्या हुआ था घटना वाले दिन
लोगों ने सैनिक कॉलोनी HP पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवाने के बाद गाडी को आगे बढाया तो कुछ दूर पर गाडी बंद हो गयी, कई गाड़ियों का इंजन खराब हो गया, कुछ लोग दो तीन किलोमीटर आगे चले गए लेकिन जब उनकी गाड़ियाँ खराब हो गयी तो उन्हें शक हुआ वे वापस अपनी गाडी को घसीटकर पेट्रोल पम्प पर लाए, कई लोगों ने दो चार कोलोमीटर आगे जाकर किसी मैकेनिक को गाडी दिखाई और पेट्रोल चेक किया तो पानी निकला, वे लोग भी अपनी गाडी को घसीटकर वापस पेट्रोल पम्प पर लाए.
दर्जनों लोगों ने पेट्रोल पम्प पर अपनी गाडी खड़ी करके बोतल में पेट्रोल निकाला तो पानी मिला, इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया.
इस कांड की सूचना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने लोगों से कहा कि अनखीर चौकी चलो वहीँ पर मामला दर्ज होगा, लोगों ने पुलिस चौकी जाने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें शक था कि पुलिस आरोपी पेट्रोल पम्प वालों को सँभलने का मौका दे देगी, लोगों ने वहीँ पर शिकायत लिखकर दी. लोगों ने अपनी शिकायत में पेट्रोल पम्प के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. 19 लोगों ने शिकायत में अपना नाम लिखा है.
ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार और भरत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने लोगों को अंधेरगर्दी करने की मंजूरी दे दी है, चाहे पेट्रोल की जगह पानी दें, कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है. जनता को सरकार पर भरोसा उठ रहा है.
Post A Comment:
0 comments: