Followers

सुबह 11:00 बजे तक ही किया जा सकेगा पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा का अंतिम दर्शन, पहुंचे जवाहर कॉलोनी

ex-minister-shivcharan-lal-sharma-death-jawahar-colony-faridabad

फरीदाबाद 12 सितंबर  2018 : हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और एनआईटी विधानसभा के पूर्व विधायक शिवचरण लाल शर्मा का आज निधन हो गया है. उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान जवाहर कॉलोनी मकान नंबर 1623 में रखा गया है. सुबह 11:00 बजे तक उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया जा सकेगा उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा गढ़गंगा के लिए रवाना होगी जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

होने से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वह पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी हालत में सुधार भी देखा जा रहा था लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर आई जिसके बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

उनके परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया गया है जिसमें लिखा है - 

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिताजी पंo शिवचरण लाल शर्मा जी (पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार) का निधन आज दिनांक 12.09.2018 को हो गया है, पंडित जी को आज सुबह 11 बजे उनकी अन्तिम इच्छा अनुसार अन्तिम यात्रा निवास स्थान 1623, जवाहर कॉलोनी NIT फरीदाबाद से गढ़गंगा जी के लिए जाएंगे, उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे गढ़गंगा (उoप्रo) किया जाएगा l अंतिम दर्शन के लिए निवास पर पहुंचे l
शोकाकुल परिवार
पंo मुकेश शर्मा (वरिष्ठ उप महापौर नगर निगम फरीदाबाद)
पंo मुऩेश शर्मा 
पंo नीरज शर्मा
एनआईटी 86 फरीदाबाद.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: