फरीदाबाद 12 सितंबर 2018 : हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री और एनआईटी विधानसभा के पूर्व विधायक शिवचरण लाल शर्मा का आज निधन होने से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वह पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी हालत में सुधार भी देखा जा रहा था लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर आई जिसके बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
उनके परिवार की तरफ से सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया गया है जिसमें लिखा है -
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिताजी पंo शिवचरण लाल शर्मा जी (पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार) का निधन आज दिनांक 12.09.2018 को हो गया है, पंडित जी को आज सुबह 11 बजे उनकी अन्तिम इच्छा अनुसार अन्तिम यात्रा निवास स्थान 1623, जवाहर कॉलोनी NIT फरीदाबाद से गढ़गंगा जी के लिए जाएंगे, उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे गढ़गंगा (उoप्रo) किया जाएगा l अंतिम दर्शन के लिए निवास पर पहुंचे l
शोकाकुल परिवार
पंo मुकेश शर्मा (वरिष्ठ उप महापौर नगर निगम फरीदाबाद)
पंo मुऩेश शर्मा
पंo नीरज शर्मा
एनआईटी 86 फरीदाबाद.
Post A Comment:
0 comments: