Followers

नूंह-मेवात गैंग के लोग लूटने के लिए इस्तेमाल करते हैं पांच तरीके, पढ़ें और सावधान रहें

nuh-mewat-gang-loot-people-using-5-ways-social-media-letter-viral

फरीदाबाद, 11 सितम्बर: शहर के लोग अक्सर नूंह-मेवात गैंग के लोगों के चक्कर में पड़कर खुद को लुटवा लेते हैं, लोगों को लुटने से बचाने के लिए नूंह जिले की फिरोजपुर झिरका पुलिस ने एक पत्र जारी किया है जिसमे इस गैंग से बचने और लुटेरों द्वारा लूट के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों का खुलासा किया गया है. इस चिट्ठी पर पुलिस की मुहर भी लगी है और फोन नंबर भी लिखा है.
  1. OLX साईट पर नकली गाड़ी की आरसी एवं नकली गाडी की फोटो डालकर लोगों को अपनी मजबूरी बताकर कम कीमत पर गाडी का सौदा तय करते हैं तथा उन्हें विश्वास में लेकर जिला नूंह-मेवात में बुलाकर किसी अंजान जगह पर ले जाकर उनसे रुपये एवं अन्य सामान लूट लेते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं.
  2. साईट पर विवाह आदि का विज्ञापन डालकर एवं ऑनलाइन फोटोग्राफी के लिए बोक्किंग करके फोटोग्राफर को नूंह-मेवात में बुलाकर लूटपाट करते हैं एवं उनके कीमती कैमरे व अन्य सामना मारपीट करके लूट लेते हैं.
  3. घर, दुकान, मकान आदि में CCTV कैमरे लगाने के बहाने बुलाते हैं और मारपीट करके कैमरा और रुपये छीन लेते हैं.
  4. बिल्डिंग निर्माण, रिपेयर के लिए लोगों को बुलाकर उन्हें लूट लेते हैं.
  5. गाडी का टायर एवं अन्य सामान बेचने के बहाने बुलाकर उन्हें लूट लिया जाता है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: