फरीदाबाद, 11 सितम्बर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्य के गरीबों और मध्यम परिवार वालों को बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई है, हरियाणा में बिजली के दाम कम हुए हैं लेकिन इसका फायदा 0-500 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को ही मिलेगा.
- 50 यूनिट तक बिजली का रेट 2 रुपये प्रति यूनिट
- 200 यूनिट तक बिजली का रेट 2.50 रुपये प्रति यूनिट (पहले 4.50 रुपये प्रति यूनिट)
- 500 यूनिट तक बिजली का रेट 4.68 रुपये प्रति यूनिट)
Historical decision of Haryana Govt. to provide major relief to over 41 lakh families in the State by reducing power tariffs. #SaafNiyatSahiVikas pic.twitter.com/sp5r8IdxxK— CMO Haryana (@cmohry) September 11, 2018
Post A Comment:
0 comments: