फरीदाबाद, 11 सितम्बर: क्राइम ब्रांच NIT बडखल की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने चोरी की 10 वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था, दोनों चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी के सामान और कैश भी बरामद किया गया है.
आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर अमिताभ सिंह ढिल्लो व DCP NIT निकिता गहलोत के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल प्रभारी PSI अनिल छिल्लर व उनकी टीम के ASI सुरेश मलिक, ASI विनोद , HC अमित यादव, HC सन्दीप, EASI हरीश, CT विकास, CT अमित, CT विकास, CT नरेश ने कार्य करते हुए चौरी की 10 बारदातो में लिप्त दो अपराधियो को दबोचने में सफलता हासिल की है।
पकडे गए चोरों का विवरण
- शाहिद पुत्र अयूब, निवासी ० गाँव सेमरी, पुलिस थाना राजपुरा, जिला संभल यूपी.
- इकरार पुत्र जमाल निवासी ० गाँव सेमरी, पुलिस थाना राजपुरा, जिला संभल यूपी.
क्राइम ब्रांच बडखल की टीम दोनों चोरों को FIR 323 (FIR 323, Dt 23-05-18 U/S 457, 380 411 ipc PS sec. 31Faridabad) में तलाश कर रही थी लेकिन गिरफ्तार किये जाने के बाद इन्होने कई और वारदातों का खुलासा किया जिसके बाद निम्नलिखित 9 और वारदातों को सुलझा लिया गया.
1.FIR 530Dt 06-08-18
U/S 457, 380 ipc PS Surajkund Faridabad
2.FIR 436Dt 11-07-18
U/S 457, 380 ipc PS sec. 31Faridabad
3.FIR 427Dt 28-06-18
U/S 457, 380 ipc PS Surajkund Faridabad
4.FIR 423 Dt 26-06-18
U/S 457, 380 ipc PS Surajkund Faridabad
5.FIR 234 Dt 12-04-18
U/S 457, 380 ipc PS Surajkund Faridabad
6.FIR 239 Dt 15-04-18
U/S 457, 380 ipc PS Surajkund Faridabad
7.FIR 182 Dt 30-04-18
U/S 457, 380 ipc PS NIT Faridabad
8.FIR 169 Dt 01-04-18
U/S 457, 380 ipc PS SGM Nagar Faridabad
9.FIR 452Dt 18-05-18
U/S 457, 380 ipc PS Sarai Khawaja Faridabad
क्राइम ब्रांच बडखल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि उपरोक्त आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के चौर है जो दिन में सेक्टरों में रद्दी की खरीददारी के बहाने घरों की रेकी करते है और जिन घरो में ताले लगे होते थे और 2 या 3 दिन के पुराने अखबार पड़े होते थे उन घरों को ये वारदात के लिए निशाना बनाते थे, रात को 10 बजे ये खाली पड़े प्लाट में आकर दुबक जाते थे या किसी मकान में निर्माण चल रही हो तो उस में जाकर दुबक जाते थे और 12 बजे रात से सुबह के 3 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफ़ूचक्कर हो जाते थे।
पकडे गए चोरों से बरामदगी
- एक सोने का कड़ा
- एक सोने की चैन
- दो जोड़ी सोने की कान की बाली
- डेढ़ लाख रुपये कैश
क्राइम ब्रांच बडखल के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि पकडे गए चोरों से अभी भी कई सामानों की बरामदगी की जाती है, शाहिद को बुखार की वजह से बीके हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, उसके ट्रीटमेंट के बाद फिर से पूछताछ की जाएगी.
Post A Comment:
0 comments: