फरीदाबाद, 11 सितम्बर: अरावली पर्वत श्रृंखला पर अवैध निर्माणों के खिलाफ अब शहर के टॉप वकील एल एन पाराशर ने भी अभियान शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट में शिकायत करके ना सिर्फ अवैध निर्माणों को तुडवाऊंगा बल्कि इन्हें बनवाने वाले बड़े बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाऊंगा.
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने अरावली पर बने कान्त एन्क्लेव को अवैध बताकर उसे तोड़ने का आदेश दे दिया दिया है, वकील पाराशर ने कहा कि अब इसी को आधार बनाकर मैं सुप्रीम कोर्ट में सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ शिकायत डालूँगा और सभी अवैध निर्माणों को तुड़वाउंगा, चाहे फार्म हाउस हों या होटल या कुछ और, मैं सभी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाऊँगा.
वकील पाराशर ने कहा कि 20 साल पहले फरीदाबाद में कोई प्रदूषण नहीं था लेकिन जैसे जैसे अरावली पर्वत पर अवैध निर्माण बढ़ता गया हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता है, पहाड़ और जंगल जानवरों और पक्षियों के लिए होते हैं लेकिन उनपर इंसान बसने लगे और शहर को प्रदूषित करने लगे जिसका नुकसान शहर के 20-25 लाख लोगों को हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर अवैध निर्माणों को ढहाकर फिर से वहां पर पेड़ लगाए जाएंगे तो फरीदाबाद फिर से हरा भरा होने लगेगा और प्रदूषण ख़त्म हो जाएगा, आज फरीदाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है यह सिर्फ अवैध निर्माणों की वजह से हो रहा है.
वकील पाराशर ने कहा कि मैं सोहना से लेकर सूरजकुंड तक जितने भी अवैध निर्माण और फार्म हाउस बनें हैं सबकी RTI के जरिये सूचना निकलवाऊंगा और फरीदाबाद में इस दौरान जितने भी अधिकारी रहे हैं उनकी संपत्ति का व्योरा निकलवाऊंगा ताकि पता चल सके कि उनकी सम्पत्ति फरीदाबाद में आने के बाद कितनी बढ़ी है और उन्होंने किस तरह से अवैध निर्माण वालों से साठ-गाँठ करके शहर को बर्बाद किया है.
वकील पाराशर ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि अरावली पर कई पूर्व अधिकारियों, पूर्व, IAS, पूर्व DC, पूर्व नगर निगम कमिश्नर आदि के भी फार्म हाउस बने हैं, मैं पता लगाऊंगा कि ये कैसे बनाए गए, अगर इनके खिलाफ सबूत मिले तो मैं इन्हें सजा भी दिलवाऊंगा.
Post A Comment:
0 comments: