Followers

कल फरीदाबाद कोर्ट के युवा वकीलों को मुफ्त में मिलेंगी 3 किताबें, वकील LN पराशर के चैंबर नंबर 382 में पहुंचे

advocate-ln-parashar-will-distribute-three-books-tomorrow-12-sept

फरीदाबाद 11 सितंबर 2018: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं कोर्ट के वरिष्ठ वकील LN पाराशर ने कोर्ट के युवा वकीलों को कल 3 किताबें मुफ्त में बांटने का फैसला किया है यह किताबें वकील LN पराशर के चेंबर नंबर 382 में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच में बांटी जाएगी. 3 किताबों के अलावा एक डायरी और पेन भी मुफ्त में दिया जाएगा.

फरीदाबाद कोर्ट के सभी युवा वकील किताबें लेने के लिए सुबह 11:00 बजे चेंबर नंबर 382 में आ सकते हैं

बांंटी जाने वाली किताबों का विवरण

  1.  एडवोकेट एक्ट की किताब
  2. भारतीय संविधान की किताब
  3. द प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की किताब

यह सभी किताबें लेटेस्ट होंगी. वकील पाराशर ने बताया हम युवा वकीलों को हर तरह से ट्रेंड करना चाहते हैं ताकि उन्हें कोई हतोत्साहित ना कर सके और वह कोर्ट में कुशलता पूर्वक अपना पक्ष रख सकें और समाज के निर्माण में योगदान दे सकेंं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: